कमाल दिखाता मास्टर कर्तव्य - पंकज व्यास
रतलाम/ यह है तीन साल का मास्ट
र कर्तव्य त्रिवेदी। है तो यह तीन साल का, आम बच्चों जैसा। वही बच्चों जैसे हरकतें-शरारतें, पर इसकी एक बात इसे खास बनाती है और वह है १३ फीट मल्लखम्ब पर अजीबो गरीबो तरीको से चड़ना।

उम्र केवल ३ साल। रंग गैहूआ । निवास - रतलाम . आजिबोगरीब तरीके से मल्लाखाम्बा पर चड़ना इसकी खासियत है। इन चित्रों में नन्हा कर्तव्य अपने करतब दिखाता हुआ। यह तो केवल एक ही सीन है । जब आप इसे करतब दिखाते देखा लेंगे तो दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जायेंगे।
Comments