अब सुरभि ज्ञान स्पर्धा का आयोजन 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को

रतलाम। सुरभि संस्था द्वारा प्रदेश स्तरीय सुरभि ज्ञान स्पर्धा का आयोजन जो कि 3 व 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाना था, त्यौहारों एवं विभिन्न सकूलों में छुट्टïी के कारण उक्त स्पर्धा का आयोजन 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा।

यह जानकारी संस्थापक एवं अध्यक्ष आयोजन समिति प्रदीप उपाध्याय ने दी।
श्री उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा केन्द्र जिले में बिरमावल, सातरूण्डा, बिलपांक, धराड़, हसनपालिया, धौंसवास, अमलेटा, जावरा, कालूखेड़ा, पल्दूना, सैलाना, सरवन, बासिन्द्रा, रावटी, शिवगढ़, बाजना, पिपलौदा, बड़ायला माताजी, बांगरोद तथा रतलाम शहर में रेलवे स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल, जैथ पब्लिक स्कूल, संत मीरा, नवज्योति, जैन हायर सेकंडरी स्कूल, नाहर कान्वेंट, सरस्वती शिशु मंदिर, मातृ विद्या मंदिर, महर्षि वेद व्यास स्कूल, सेफायर स्कूल, सन एंड शाईन स्कूल पर 31 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा  केन्द्र बनाए गए हैं। आलोट, ताल, इंदौर, उज्जैन, देवास, भोपाल में 1 नवंबर को परीक्षा आयोजित होगी। प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा 1 घंटे की होगी तथा समस्त विषयों के साथ ही तर्क शक्ति के अतिरिक्त प्रश्न होंगे। परीक्षा में विशेष रूप से विद्यार्थियों के भविष्य में उच्च शिक्षा में आयोजित प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए प्रश्न रखे गए हैं।
संस्था के पदाधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी, जनमेजय उपाध्याय, श्रीमती किरण उपाध्याय, सुश्री मंगला दवे ने समस्त विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

अब नहीं होती बाल सभाएं, केवल एक दिन चाचा नेहरू आते हैं याद

निरंतर लिखो, आलोचकों की परवाह मत करो -बैरागी

मुस्लिम कब्रिस्तान में प्रार्थना सभा भवन एवं कमरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन, पंडित ने किए मंत्रोच्चार, शहर काजी ने पढ़ी फातेहा