श्रमजीवी पत्रकार संघ का सम्मेलन कल

रतलाम। शहर रतलाम में श्रमजीवी पत्रकार संघ का सम्मेलन कल ३० नवम्बर को होने जा रह है। इसमें संघ के प्रान्ताध्यक्ष शलभ भदौरिया का मार्गदर्शन मिलेंगा। सम्मेलन में जिलेभर के पत्रकार शिरकत करेंगे। महू रोड स्थित होटल गोल्डन टावर में शहर के वरिष्ठ पत्रकार व अपना एक अलग ओहदा रखने वाले शरद जोशी भी मार्गदर्शन देंगें।

Comments

Popular posts from this blog

अब नहीं होती बाल सभाएं, केवल एक दिन चाचा नेहरू आते हैं याद

वैलेंटाइन्स डे आने को है

मुस्लिम कब्रिस्तान में प्रार्थना सभा भवन एवं कमरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन, पंडित ने किए मंत्रोच्चार, शहर काजी ने पढ़ी फातेहा