Posts

Showing posts from October, 2009

help me

आप इस ब्लॉग पर टिपण्णी देने के लियें क्लिक करें, आप टिपण्णी नहीं दे पाएंगे.  मेरे ब्लॉग आप-हम में कहीं कोई मिस्टेक आ गई है. इस कारन से टिपण्णी कोई दे नहीं पा रहा है.अगर किसी के पास इसका समाधान हो तो बताएं आभारी रहूँगा.... कृपया, समस्या का समाधान इस ब्लॉग पर बताएं... http://pankajvyasratlam.blogspot.com धन्यवाद्

यह तो होना ही था: एस.सी. कटारिया

बोफोर्स घोटाले की दशकां से चली आ रही पेचीदा और रहस्यमय कार्रवाई ने अंत में जाकर दम तोड़ दिया। आखिर में वही हुआ, जिसकी संभावना थी, फाईल बंद हो गई। इस प्रकरण के प्रमुख कथित आरोप क्वात्रोची पर कानून व नियम का शिकांजा राजनीति के रसूखदार लोगों के जुड़े रिश्तों के तारों के सामने ढीला पड़ गया। पूरे मामले में पहलेही राजतंत्र की मंशा स्पष्टï थी। फिर भी यदि कोई गंभीर मामला इतना लंबा खिंचता है, तो उसका ऐसा ही हश्र होता है। आज औसजन तो गंगागाराम है, जिसके यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस पूरे अध्ययाय में इटली का यह नटवर लाल जीता या भारत का शासनतंत्र हारा। खैर, विपक्ष को एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस से वंचित होना पड़ रहा है। >>एस.सी. ·टारिया, रतलाम

अब सुरभि ज्ञान स्पर्धा का आयोजन 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को

रतलाम। सुरभि संस्था द्वारा प्रदेश स्तरीय सुरभि ज्ञान स्पर्धा का आयोजन जो कि 3 व 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाना था, त्यौहारों एवं विभिन्न सकूलों में छुट्टïी के कारण उक्त स्पर्धा का आयोजन 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा।